गणेश चतुर्थी के दिन भी टीकारण केंद्र पहुंचे लोग, 35 ने लगाया वैक्सीन
35 लोगों को वैक्सीन लगाई गई
रायपुर। कोरोना(corona) वायरस से बचने के लिए जहां पूरे देश में वैक्सीन का कार्य जोरों-शोरों पर चल रहा है वहीं रायपुर के सबसे बडे़ अस्पताल में रोजाना कोरोना (corona) टीका लगवाने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में गणेश चतुर्थी के दिन भी कोरोना(corona) का टीका लगवाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।
जहां लगभग 35 लोगों को वैक्सीन लगाई गई वहीं जानकारी के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन सरकारी छुटटी होने की वजह से एक ऒर अधिकाशं डॉक्टर अवकाश पर थे तो वहीं दूसरी ओर ओपीडी भी बंद नजर आया। आज 20 लोगो ने कोविडशिल्ड और 15 लोगों को कोवैसीन का डोज लिया।
डोज वैक्सीन लोग
1 कोविडशिल्ड 0
2 कोविडशिल्ड 20
1 कोवैक्सीन 2
2 कोवैक्सीन 13