थाना प्रभारी संजीव मिश्रा पर बरसे नवपदस्थ एसपी प्रशांत अग्रवाल!!
रायपुर। राजधानी रायपुर के नवपदस्थ एसपी प्रशांत अग्रवाल गुरुवार देर रात टिकरापारा थाना(Station) प्रभारी संजीव मिश्रा पर भड़के।
बता दें कि प्रशांत अग्रवाल चार्ज लेते हैं तमाम थानों के निरीक्षण कर रहे हैं। इसी दौरान टिकरापारा थाना(Station) में पेंटिंग शिकायतों एवं निराकरण पर लापरवाही करने पर थाना(Station) प्रभारी संजीव मिश्रा, एसआई, प्रधान आरक्षक पर भड़के। कारण बताओ नोटिस भी किया जारी।