कुलदीप जुनेजा ने सीएम को महाआरती में शामिल होने के लिए दिया आमंत्रण
रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष व रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं के आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें बूढ़ापारा प्रसिद्ध श्री गणेश मंदिर(Shri Ganesh) में गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर 15 सितम्बर को आयोजित महाआरती में शामिल होने आमंत्रण पत्र सौंपा।
इस दौरान जुनेजा ने बताया कि प्रतिवर्ष बूढ़ापारा श्री गणेश(Shri Ganesh) मंदिर में छत्तीसगढ़ राज्य के सुख समृद्धि के लिये यह कार्यक्रम कर प्रभु से आशीर्वाद लिया जाता हैं।इस वर्ष भी श्री गणेश(Shri Ganesh) जी को 51 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया जायेगा।