सरकारी-अधिकारी-कर्मचारियों मौज, मिली चार दिनों की छुट्टी
रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश में काम करने वाले सरकारीv कर्मचारी और अधिकारियों मौज हो गई है। क्योंकि सरकारी (official) कर्मचारियों काे चार दिनों की छुट्टी मिल गई है। इस वजह से चार दिनों तक सरकारी काम-काज ठप भी रहेगा।
बता दें कि सरकारी(official) कैलेंडर के मुताबिक तीजा, गणेश चतुर्थी, सेकेंड शनिवार और रविवार होने की वजह से चार दिनों का एक साथ शासकीय अवकाश है। इस वजह से सरकारी दफ्तर में चार दिनों तक किसी प्रकार से कोई काम नहीं होगा। चार दिनों तक सरकारी दफ्तर बंद होने की वजह से प्रदेश की जनता को परेशानी होगी। रोजमर्रा में सरकारी दफ्तर में काम-काज कराने पहुंचे लोगों का आवेदन से लेकर सरकार की योजनाओ का लाभ नहीं मिलेगा। अब दफ्तर का ताला सीधे सोमवार को खुलेगा।
एक साथ छुट्टी मिलने से दूसरे राज्य के लोगों को मिला फायदा
कर्मचारी नेता विजय झा ने बताया कि रायपुर के मंत्रालय नया रायपुर में भोपाल, ओडिसा, झारखंड सहित आस-पास के राज्यों के लोग काम करते हैं। एक साथ चार दिनों की छुट्टी मिलने से दूसरे राज्य के लोगों को फायदा मिला है और लंबे समय बाद उन्हें परिवार के साथ रहने का मौका भी मिला है।