डेंगू जनजागरण अभियान के तहत आयुक्त प्रभात मलिक और एमआईसी ने निरीक्षण कर
निरंतर प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे है
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 10 जोनों के विभिन्न वार्डों में मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति राजधानीवासियों के मध्य जनजागरण करने एवं विशेष सफाई(special cleaning) अभियान का क्रम निरंतर जारी है. स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव प्रतिदिन निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के साथ डेंगू जनजागरण अभियान एवं विशेष सफाई(special cleaning) अभियान का सम्बंधित वार्ड पार्षदों के साथ निरंतर प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे है।
नगर निगम जोन क्रमांक 2 के दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 के खलबाड़ा, कुंदरापारा क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. अभियान का वार्ड पार्षद एवं निगम एमआईसी सदस्य सुन्दर जोगी ने प्रत्यक्ष अवलोकन किया. वार्ड में मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा व्यापक रूप से एक बार फिर फागिंग एवं एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया.
पूरे वार्ड में नालियों की सफाई (special cleaning) करके कचरा उठवाकर स्वच्छता कायम की गयी. चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. इसी प्रकार जोन क्रमांक 10 के जोन अध्यक्ष एवं लेफ्टिनेंट अरविन्द दीक्षित वार्ड नम्बर 56 के पार्षद आकाशदीप शर्मा,गुरु घासीदास वार्ड नम्बर 49 की पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, जोन कार्यपालन अभियन्ता शिबूलाल पटेल, जोन स्वास्थ्य अधिकारी के. आर. देवांगन,जोन सहायक अभियन्ता फत्तेलाल साहू,जोन स्वच्छता निरीक्षक पूरन तांडी सहित सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में लेफ्टिनेंट अरविन्द दीक्षित वार्ड नम्बर 56 के क्षेत्र में डेंगू जनजागरण अभियान एवं विशेष सफाई अभियान की व्यवस्था प्रत्यक्ष देखी. जोन नम्बर 10 के सर्वे के दौरान विभिन्न घरों में विंडो कूलरों में जमा पानी को तत्काल खाली करवाया गया एवं उनके भीतर केमिकल दवा का छिड़काव करवाया गया।