स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल का चयन करने के लिए सभी कलेक्टर को आदेश
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अंग्रेजी की तर्ज पर जिला मुख्यालयों में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल विकसित करने की घोषणा की थी. जिस पर त्वरित अमल शुरू हो गया है. स्कूल शिक्षा(Education) विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री की घोषणा की पूर्ति के लिए एक सप्ताह में जिले के स्कूल का चयन कर उन्नयन की योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा(Education) डॉ. आलोक शुक्ला ने कलेक्टर्स को लिखे पत्र में कहा है कि प्रत्येक जिला मुख्यालय के शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के रूप में विकसित किया जाना है.
जिससे इन स्कूलों को प्राचीन गौरव लौट सके और छत्तीसगढ़ के महापुरूषों की अध्ययन स्थली रहें. इन स्कूलों को उत्कृष्ट स्कूलों में विकसित करने के साथ-साथ राष्ट्र भाषा हिन्दी में अध्ययन की उत्तम व्यवस्था हो सके।