मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की बैठक
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel)की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित खनिज विकास(mineral development)निधि सलाहकार समिति की बैठक में खनिजों के विकास से संबंधित लगभग 267 करोड़ रूपए के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। ये प्रस्ताव खनिज(mineral development) साधन विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम की विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित हैं।
राज्य शासन को प्रतिवर्ष खनिज राजस्व से प्राप्त होने वाली राशि में से 5 प्रतिशत राशि खनिज विकास (mineral development)निधि में रखी जाती है, जिसका उपयोग प्रदेश में खनिजों के विकास (mineral development)और नए खनिज क्षेत्रों की खोज आदि में किया जाता है।
बैठक में स्वीकृत प्रस्तावों में केरवा कोल ब्लाक, आयरन ओर डिपाजिट -4 के विकास, बाक्साइट के नए क्षेत्रों की खोज, खनिजों के सर्वेक्षण तथा खनिज गतिविधियों के लिए संचालित ऑनलाइन खनिज पोर्टल को अपग्रेड करने के प्रस्ताव शामिल हैं।