सायरा बानो के हालत में आया सुधार, एक हफ्ते बाद मिला हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
बॉलीवुड, दिग्गज अदाकारा सायरा बानो(Saira Banu) को कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ, ब्लड प्रेशर और हाई शुगर को देखते हुए उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब एक हफ्ते वो अस्पताल में रहीं। अब सायरा बानो को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सायरा बानो(Saira Banu) के अस्पताल से डिस्चार्ज होने की जानकारी उनके फैमिली फ्रेंड फैजल फारुकी ने दी। फारुकी ने कहा है कि अब सायरा जी घर आ चुकी हैं और अब वह आराम कर रही हैं।
दिलीप साहब के जाने के बाद ऐसा भी सुनने में आ रहा था की सायरा (Saira Banu) जी डिप्रेशन में चली गई हैं और उन्होंने एंजियोग्राफी करवाने से मना कर दिया है लेकिन एक रिपोर्ट्स की मानें तो सायरा बानो का इलाज कर रहे डॉक्टर नितिन गोखले ने कहा है कि सायरा जी डिप्रेशन से नहीं जूझ रही हैं और ना ही उन्होंने एंजियोग्राफी करवाने से मना किया है.सभी जानते हैं की दिलीप कुमार साहब के जाने के बाद सायरा बनो बुरी तरह टूट गई जिसका सीधा असर उनकी हेल्थ पर भी पड़ा ,फैमिली फ्रेंड फैजल फारुखी ने बताया था कि एक्टर के निधन के बाद सायरा बानो बुरी तरह से टूट गई हैं। उनका दर्द और खालीपन सिर्फ महसूस किया जा सकता है लेकिन उनकी लाइफ में जो अकेलापन और खालीपन है उसे दूर नहीं किया जा सकता शायद उन्हें वह खालीपन परेशान कर रहा है।