पालकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर स्कूल की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया
रायपुर। मुख्यमंत्री(Chief Minister) भूपेश बघेल ने द्वारा आमापारा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत संचालित आर.डी. तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के उन्नयन कार्य के लोकार्पण अवसर पर आज इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालक मुख्यमंत्री(Chief Minister) से मिलने पहुंचे और उनके इस कार्य के लिए उन्हें हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया।
पालकों ने बताया कि वे इस स्कूल की शिक्षा तथा यहां की अन्य शैक्षणिक गतिविधियों उत्कृष्ट स्तर की है और उनके बच्चे स्कूल से पूरी तरह से संतुष्ट है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में इस अभिनव कार्य को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री(Chief Minister) भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।