राज्यपाल ने 54 को 21 और 4 को को 50 हजार से किया सम्मानित
छत्तीसगढ़। रायपुर स्थित राजभवन में शिक्षक सम्मान समारोह(felicitation ceremony) का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में राज्यपाल अनुसुईया उइके, सीएम भूपेश बघेल सहित कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद है. वही शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह(felicitation ceremony) में 58 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इनमें से 54 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित नवाजा गया है। समारोह(felicitation ceremony) में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 54 शिक्षिकों में से प्रत्येक को 21-21 हजार रूपाए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसके अलावा प्रदेश के महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को 50-50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।