मेडिकल कॉलेज सभागार में IMA Raipur की आपात बैठक आयोजित
रायपुर। मेडिकल कॉलेज सभागार में IMA की आपात बैठक रविवार आयोजित की गयी जिसमें छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों के चिकित्सक भी सम्मिलित हुए। डॉक्टर मनोज लाहोटी से हुई मारपीट के परिप्रेक्ष्य में आगे की रणनीति (strategy) पर चर्चा हुई।
आगे ऐसी घटनाओं की पुनरवृत्ती रोकने के उपायों और रणनीति(strategy) पर सुझाव लिए गए विस्तृत चर्चा भी हुई।
संवैधानिक परिसर में हुए अनैतिक कृत्य और मारपीट की निंदा करते हुए सभी दोषियों पर उचित कार्यवाही होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया।
आंदोलन के संचालन के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम आम सहमति से बनाई गई. देर रात विचार-विमर्श कर रणनीति(strategy) की घोषणा की की जाएगी. इस सभा में उपस्थित लगभग सौ चिकित्सक आक्रोशित थे।