CGPSC : 595 प्रोफेसरों के पदों पर सीधी भर्ती, देशभर के अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका
रायपुर :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(CGPSC) प्रदेश के कालेजों के लिए 595 प्रोफेसरों की सीधी भर्ती(Direct recruitment) करेगा। 25 साल बाद राज्य सरकार की पहल पर आयोग ने सीधी भर्ती (Direct recruitment) के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।
आनलाइन आवेदन 13 सितंबर से 12 अक्टूबर 2021 तक लिए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को तीन साल की परिवीक्षा में रखा जाएगा।
इन विषयों को लेकर होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग कुल 30 विषयों के लिए परीक्षा लेगा। हिंदी के लिए 64, अंग्रेजी में 30, राजनीतिशास्त्र 75, अर्थशास्त्र 51, समाजशास्त्र 57, इतिहास 29, भूगोल 29, भौतिकी 20, गणित 35, रसायनशास्त्र 50, वनस्पतिशास्त्र 30, प्राणीशास्त्र 26, कंप्यूटर साइंस 1, कंप्यूटर एप्लीकेशन 1, माइक्रोबायोलाजी 2, बायोटेक्नालाजी 2, भू-गर्भ शास्त्र 3, सैन्य विज्ञान 1, वाणिज्य 57, विधि 1, गृह विज्ञान 7, संस्कृत 7, प्राचीन भारतीय इतिहास 1,लोक प्रशासन 2, मानवशास्त्र 2, दर्शनशास्त्र 1, मनोविज्ञान 6, वेद 1, ज्योतिष 1 और सूचना प्राद्योगिकी 3 पदों पर सीधी भर्ती (Direct recruitment) की जाएगी।