बीजापुर आईडी ब्लास्ट में घायल हुए सीआरपीएफ के जवान को लाया जा रहा रायपुर
रायपुर। बीजापुर के बासागुड़ा में आज हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ के जवान को बेहतर उपचार के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है। घायल जवान का उपचार देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अभी भी उनकी स्थिति अभी गंभीर बताई जा रही है।
घायल जवान का नाम शीला चंद्र मिंज है जो 168वी बटालियन (battalion) के है। ज्ञात हो कि बासागुड़ा थाना इलाके में सीआरपीएफ 168वी बटालियन(battalion) के जवान गश्त के लिए निकले थे इसी दौरान तिम्मापुर गाँव के करीब शीला चंद्र मिंज आईईडी की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गए।