सड़क पर कब्जा कर दुकान चलाने वालों पर चली निगम की जेसीबी
रायपुर । दुकान के सामने अवैध निर्माण कर व्यापार करने वालों के खिलाफ निगम की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई की। निगम ने जेसीबी चलाकर सभी अवैध निर्माण को तोड़ा। इसके साथ ही की दुकानदारों से अर्थदंड भी वसूल किया गया। निगम आयुक्त ने चेतावनी दी है कि अवैध कब्जे के खिलाफ आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय के नेतृत्व एवं जोन कार्यपालन अभियंता रधुमणि प्रधान, सहायक अभियंता ओ.पी. वर्मा, उपअभियंता संस्कार शर्मा, मेघा साहू की उपस्थिति में जोन 6 के तहत आने वाले शहीद पंकज विक्रम वार्ड नम्बर 58 के क्षेत्र मैं टिकरापारा मुख्य मार्ग में फत्तेशाह मार्केट से सिद्धार्थ चौक होकर पुजारी पार्क टिकरापारा मुख्य मार्ग तक अभियान चलाकर सड़क पर कब्जा कर व्यवसायरत लगभग 30 दुकानों के सड़क पर से कब्जे हटाने की कार्यवाही कड़ाई के साथ व्यवस्था सुधार की दृष्टि से की, वहीं स्थल पर सड़क को घेरकर बनाये गये लगभग 6 शेड हटाकर सड़क को कब्जामुक्त करवाया। अभियान के दौरान नगर निगम के नगर निवेश विभाग के मुख्यालय उड़नदस्ता एवं निगम जोन 6 के नगर निवेश विभाग की टीम ने 10 लोगों से 18500 रूपये सड़क बाधा शुल्क जुर्माना के तौर पर वसूल किया।