रायपुर, आनन्द राणा। राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाबाधा के पास प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी। प्रेमी खुद भी आत्महत्या के नियत से धारदार हथियार से गला रेता।
बता दें कि आरोपी प्रेमी खुद ही पुलिस को सूचना दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतिका की पहचान खरोरा निवासी रानू सूर्यवंशी के रूप में हुई। वहीं आरोपी प्रेमी की शिवम ध्रुव बताया जा रहा है। घायल आरोपी युवक को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया।