अचानक कॉल आने पर बैठक छोड़ मंत्रीमंत्री टी.एस. सिंहदेव हुए दिल्ली रवाना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सियासत में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दो दिन पूर्व दिल्ली से लौटे स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव (TS Singhdev) ने जैसे ही अपने विभाग की समीक्षाओं का दौर शुरु किया तो ऐसे लगने लगा था कि गाड़ी पटरी पर लौटेगी।
सोमवार को जब स्वास्थ्य मंत्री (TS Singhdev)बैठक ले रहे थे। इसी दौरान फोन कॉल आने पर वे बैठक छोड़ तत्काल दिल्ली रवाना हो गए। यद्यपि रवाना होने से पूर्व सिंहदेव(TS Singhdev) ने इस कॉल को निजी बताते हुए दिल्ली जाने की बात कही, लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि वे कांग्रेस आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली गए हैं।