एंटररटेनमेन्ट। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों टीवी के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) दर्शकों के बीच छाया हुआ हैं। हाल ही में शो की शुरुआत हुई थी। शो में अब तक कई कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। वहीं अब शो को लेकर एक खबर सामने आ रही हैं कि जल्द ही अमिताभ के सामने हॉट पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बैठी नजर आएंगी।
शो को दर्शकों के बीच और पॉपुलर बनाने के लिए मेकर्स ने खास प्लानिंग की है और इसी प्लानिंग के तरह शानदान शुक्रवार में इस हफ्ते एक खास सेलिब्रिटी को इन्वाइट किया गया है। इसी के तरह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बिग बी के साथ गम खेलने आ रही है। इतना ही नहीं अब हर शानदार शुक्रवार में कोई न कोई सेलेब अमिताभ के सवालों का जवाब देता नजर आएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका केबीसी 13 के सेट पर नजर आई थी और उन्होंने शो के लिए शूटिंग भी पूरी कर ली है।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपने पति के साथ फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह कपिल देव की वाइफ रूमी भाटिया का किरदार निभा रही हैं। दीपिका पादुकोण इसके अलावा शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडेय भी नजर आएंगे।