Breaking News

घर में घुसकर महिला और बच्चों के साथ की मारपीट, सीसीटीवी में रिकॉर्ड घटना

रायपुर. राजधानी के मौदहापारा (Maudahapara) इलाके में हाल ही में घर में घुसकर महिला व बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपी नूरुद्दीन बाबू कबाड़ी और उसके साथी को मौदहापारा (Maudahapara) पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

आपसी दुश्मनी के कारण परिवारजनों को बनाया निशाना

गौरतलब है कि आरोपी ने पीड़ित महिला के पति फिरोज से आपसी दुश्मनी के कारण उसके परिवारवालों को निशाना बनाया। जिसमे फिरोज का हाथ टूटने के साथ महिला और बच्चो को काफी चोटें आयी है। घटना की जानकारी के मिलते ही मौदहापारा (Maudahapara) पुलिस ने मौके पर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। खास बात यह है कि यह वारदात की सीसीटीवी पर रिकॉर्ड भी हुआ।

Join Whatsapp Group