2 ISI agents arrested in Agra: आगरा में ISI के 2 एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे ड्रोन और गगनयान प्रोजेक्ट की जानकारी

- Pradeep Sharma
- 14 Mar, 2025
2 ISI agents arrested in Agra: यूपी एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के चार्जमैन रविंद्र कुमार और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। चार्जमैन रविंद्र, ISI के लिए जासूसी कर रहा था और
नई दिल्ली। 2 ISI agents arrested in Agra: यूपी एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के चार्जमैन रविंद्र कुमार और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। चार्जमैन रविंद्र, ISI के लिए जासूसी कर रहा था और पाकिस्तान में बैठे हैंडलर को फैक्ट्री से जुड़े गोपनीय दस्तावेज भेज रहा था।
2 ISI agents arrested in Agra: महिला एजेंट बनी 'नेहा शर्मा'
ISI की महिला एजेंट ने फेसबुक पर 'नेहा शर्मा' नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर रविंद्र को जाल में फंसाया। बातचीत के दौरान महिला ने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का एजेंट बताया था। पैसों के लालच में आकर रविंद्र ने डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट, स्क्रीनिंग कमेटी के गोपनीय लेटर, ड्रोन और गगनयान प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी साझा की।
2 ISI agents arrested in Agra: मोबाइल से मिले अहम सबूत
रविंद्र के मोबाइल से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों, 51 गोरखा राइफल्स के अफसरों और लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। उसने व्हाट्सएप के जरिए भी गोपनीय जानकारियां शेयर की थीं। यूपी एटीएस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के अन्य संपर्कों का भी पता लगाया जा रहा है।