पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के बंगले में चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार नकदी सहित 2 लाख का माल बरामद
- Ved B
- 18 Aug, 2024
पुलिस के अनुसार, रविशंकर नगर में रहने वाले आशीष बुंदेला ने एक शिकायती आवेदन देकर बताया था कि वे चार इमली स्थित बंगले के स्टॉफ में है
भोपाल। राजधानी भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह के चार ईमली स्थित बंगले में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।, जबकि मामले में एक आरोपी फरार है। आरोपियों ने करीब एक दर्जन चोरी की वारदातें करना कुबूल किया है। आरोपियों से चोरी गए 15 हजार रुपए में से 10 हजार रुपए नकद बरामद कर लिए हैं। करीब दो लाख रुपए का माल आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई अपराध दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, रविशंकर नगर में रहने वाले आशीष बुंदेला ने एक शिकायती आवेदन देकर बताया था कि वे चार इमली स्थित बंगले के स्टॉफ में है। यह बंगला विधायक जयवर्धन सिंह का है। वह यहां पर कभी-कभी आते है। बाकी समय यहां मौजूद स्टाफ ही देखरेख करता है। गत 12 अगस्त की रात वह बंगले में ताला डालकर अपने घर चले गए थे अगले दिन जब पहुंचे बंगले के एक कमरे का ताला टूटा मिला। कमरे के भीतर रखा ब्रीफकेस गायब था। इसमें नगदी 15 हजार रुपए थे। बुंदेला की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। विवेचना के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदेही अंकित गुजरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में उसने अपने दो साथियों दीपक मंडल व विजय डिंडोरिया के साथ मिलकर अरेरा कॉलोनी को अंजाम देना कुबूल किया। पुलिस ने आरोपी अंकित गुजरे (23) निवासी बालाजी नगर नीलबड़ की निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी दीपक मंडल (30) निवासी विश्वकर्मा नगर हबीबगंज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम आरोपियों ने नकबजनी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
आरोपियों ने अरेरा कॉलोनी में भी की थी चोरी
बदमाशों ने विगत 10-11 अगस्त की रात अमृत कुमार बेगवानी निवासी ई-2 अरेरा कॉलोनी के घर पर भी धावा बोला था। बदमाश यहां से एचपी कंपनी के लैपटॉप सहित जेवरात व नकद रुपये चोरी कर ले गए थे। इसके अलावा अन्य थानाक्षेत्र में भी चोरी की वारदातें हुई थीं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, जेवरात विधायक जयवर्धन सिंह के चार ईमली बंगले से चोरी गई नगदी में से 10 हजार रुपए बरामद किए हैं।
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से बदमाशों तक पहुंची पुलिस,1 आरोपी फरार
पुलिस ने चोरी की वारदात के बाद घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। फुटेज से बदमाशों की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस मोबाइल नंबर की लोकेशन से संदेही अंकित गुजरे तक पहुंची और उसकी निशानदेही पर उसके साथी दीपक गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि आरोपी विजय डिंडोरिया (19) निवासी वास्तु विहार कॉलोनी रातीबड़ फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।