Breaking News
CG News
CG News

10 thousand employees: 10 हजार कर्मचारियों पर नौकरी का मंडराया खतरा, दिवाली से पहले गाज गिरने की खबर…पढ़िए खबर…..

 

10 thousand employees: नई दिल्ली: आंदोलन कर रहे कर्मचारियों पर खतरा मंडराना शुरू हो गया है। खबर है कि 10 हजार कर्मचारियों को बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही इन वॉलंटियर्स को अप्रैल से वेतन न मिलने पर निराशा जताते हुए वेतन में देरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़े एक्शन की सिफारिश की है। हालांकि दिल्ली सरकार ने इस तरह की सिफारिश करने से इनकार किया है।

10 thousand employees: बता दें कि बकाया वेतन के लिए इन दिनों सड़क पर आंदोलन कर रहे सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स (सीडीवी) को बड़ा झटका लग सकता है। 10 हजार से अधिक इन सीडीवी को इस महीने के अंत में बर्खास्त किया जा सकता है। सीडीवी की नियुक्तियों पर विरोधी राजनीतिक दल लगातार दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद ही नियुक्ति प्रक्रिया की खामियों को देखते हुए इन्हें बर्खास्त करने की सिफारिश की है।

10 thousand employees: तैनाती के लिए ये योग्य नहीं थे

10 thousand employees: अब त्योहारों के बीच उनकी नौकरी जा सकती है। कायदे से सीडीवी का प्राथमिक उद्देश्य आपदाओं के समय इमरजेंसी सेवाओं को सपोर्ट करना होता है लेकिन इन्हें कई ऐसी जगहों पर तैनात किया गया, जहां तैनाती के लिए ये योग्य नहीं थे।

 

10 thousand employees: बसों में मार्शल के रूप में तैनात किया गया था

 

10 thousand employees: इनमें रेवेन्यू डिपार्टमेंट के सब रजिस्ट्रार आॅफस से लेकर डीटीसी बसों में मार्शल और रेड लाइट आॅन, गाड़ी आॅफ जैसे अभियान शामिल हैं।
10 हजार 700 में से साढ़े आठ हजार सीडीवी को ट्रांसपोर्ट विभाग के जरिए बसों में मार्शल के रूप में तैनात किया गया था।

 

10 thousand employees: गरीब परिवारों से हैं वॉलंटियर्स

10 thousand employees: मुख्यमंत्री ने अपनी सिफारिश में कहा है कि सीडीवी के मामले में सही कानूनी स्थिति का पता लगाया जाए तब तक सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को अक्टूबर के अंत में बर्खास्त किया जा सकता है। हालांकि इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि ये वॉलंटियर्स गरीब परिवारों से आते हैं और इन्हें पैसे की जरूरत है इसलिए ये लोग अस्थायी नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन वॉलंटियर्स का वेतन रोकने वाले अफसरों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लेने की सिफारिश की है।